Saturday, March 29, 2025

लालू यादव को जेल से निकलने में करना होगा इंतजार, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

नई दिल्ली। आरजेडी चीफ लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नया समय दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लालू की जमानत याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी। इससे पहले झारखण्डन हाईकोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ा था। कोर्ट में लालू यादव के केस को कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल देख रहे हैं।

लालू यादव की जमानत याचिका

16 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, दीपक गुप्ता और संजीव खन्ना के समक्ष लालू यादव का केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि लालू यादव को तीन मामलों में सजा हुई है यहां तीनों मामले तो एक जैसे हैं लेकिन सजा अलग-अलग है। सिब्बल ने कहा था कि इस मामले में दोषी करार किए गए अन्य लोगों को तो जमानत मिल गई है इस तरह से लालू प्रसाद को भी जमानत मिल जानी चाहिए। आपको बता दें कि आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत मांगी है, वो चारा घोटाले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles