भाजपा ने 9 साल में गिराई 9 राज्यों की सरकारें: सुप्रिया सुले

लोकसभा में आज केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इस प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए एनसीपी की नेता सुप्रिया सूले ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इसने केंद्र में अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में नौ राज्यों की सरकारें गिराई हैं। अगर वह इन दिनों नार्थ इस्ट की समस्या पर ध्यान देते तो आज ये दिन नहीं आता। इसके साथ ही NCP नेता ने मणिपुर के इस्तीफे की भी मांग की।

महाराष्ट्र के बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र की सत्ता पर काबिज सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार के व्यवहार को अक्खड़ बताया है। सुले ने कहा, ”जैसे नौ रत्न हैं. इनको बोलने का शौक है. नौ रत्न नौ साल, ये बड़ा अभियान चला रहे हैं, इनके सभी मंत्री पूरे देश में जाकर नौ मुद्दे पर बात कर रहे है।. इन नौ साल में इनकी क्या उपलब्धि रही है इस पर मैं संक्षेप में बात करूंगी.” सुले ने आगे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ”राज्य सरकारों को गिराया गया, यह फेयर लोकतंत्र था।

सरकार पर निशाना साधते हुए सुप्रिया ने भाजपा के नारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार बहुत हो गई.. अबकी बार…. शायद सबको याद होगा। एलपीजी की प्राइस बढ़ी। कर्नाटक ने दिखा दिया कि एलपीजी का प्राइस क्या होता है। कई संस्थानों को तोड़ा गया. जुमले पर जुमला बोलते हैं. सही बोलते थे गडकरी साहब (नितिन गडकरी) कि यह जुमला गले की हड्डी हो गया है, न नीचे जा रहा है न बाहर आ रही है।
सुप्रिया सुले ने आगे कहा, ”इंडेक्स दिखा रहा है कि भारत वैश्विक रूप से नीचे आ रहा है. को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म का तो हमलोग बोल-बोल के थक गए. मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में कानून-व्यवस्था चिंताजनक है।

नौ सालों में बीजेपी ने नौ सरकारें गिराई हैं। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर,अरुणचाल, कर्नाटक, गोवा, एमपी, पुड्डीचेरी, मेघालय और महाराष्ट्र में तो दो बार सरकार गिराई गई। मणिपुर के सीएम का इस्तीफा मांगते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, ”दंगा, हत्या और रेप के 10 हजार मामले आए हैं. क्या हम असंवेदनशील हो गए हैं? यह सरकार के साथ समस्या है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles