सूरत। गुजरात के सूरत में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मोहम्मद सोहेल उर्फ मौलवी अबुबकर टीमोल है। 27 साल का गिरफ्तार आरोपी कठौर इलाके से पकड़ा गया। उस पर आरोप है कि बीजेपी के नेताओं और हिंदूवादी संगठन के अध्यक्ष को जान से मार डालने की साजिश रच रहा था।
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने मीडिया को बताया कि क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि एक व्यक्ति देशविरोधी हरकत कर रहा है। उस पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चौक बाजार इलाके से गिरफ्तार मोहम्मद सोहेल उर्फ मौलवी अबुबकर टीमोल का मोबाइल जब्त किया गया और उससे पता चला कि वो पाकिस्तान और नेपाल के लोगों से चैट करता था।
उसकी योजना सबसे पहले हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को जान से मारने की थी। सूरत पुलिस के अनुसार पाकिस्तान और नेपाल के कट्टरपंथियों से सोहेल संपर्क में था। उसने उपदेश राणा को जान से मारने के लिए 1 करोड़ की सुपारी दी और पाकिस्तान से हथियार मंगाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सोहेल उर्फ मौलवी अबुबकर टीमोल धागा बनाने वाली एक कंपनी में काम करता है और साथ ही घर पर बच्चों को इस्लाम की शिक्षा भी देता है। पाकिस्तान के डागर और नेपाल के शहनाज से वो संपर्क में था। तीनों ही ये चैट करते थे कि भारत में नबी यानी पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की जाती है और ऐसे लोगों को सीधा करने की जरूरत है।
मोहम्मद सोहेल के बारे में पुलिस ने खुलासा किया है कि वो बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और हैदराबाद की गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह की भी हत्या की साजिश रच रहा था। उससे चैट करने वाले लोग जल्दी ही हथियार मुहैया कराने का आश्वासन भी दे रहे थे।