Suresh Raina Retirement: हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से लिया सन्यास

suresh raina: हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से लिया सन्यास

Suresh Raina Retirement: मिस्टर आईपीएल के नाम से अपनी पहचान बना चुके भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला सुरेश रैना (Suresh Raina) अब इंडियन प्रीमियल लीग (आईपीएल) में अपने बल्ले से करतब नहीं दिखाएंगे. सुरेश रैना ने मंगलवार यानी आज अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से  ट्वीट कर जानकारी साझा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

इस खिलाड़ी ने पहले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को तब गुडबाय बोल दिया था, जब 15 अगस्त 2020 के दिन महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था. रैना ने अभी यह नहीं बताया है कि उनकी आगे की रणनीति क्या है. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि  सुरेश रैना वर्ल्ड रोड सेफ्टी लीग में खेलेंगे और इसके बाद विदेशों में खेली जा रही T20 लीग में अपने बल्ले का जौहर दिखाते रहेंगे .

रैना ने ट्विटर पर कहा, ‘अपने देश और अपने प्रदेश यूपी को रिप्रेजेंट करना बहुत ही गर्व की बात है. मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास लेने का ऐलान करता हूं. मैं BCCI, यूपीक्रिकेट असोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स राजीव शुकला सर और अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे हमेशा सपोर्ट किया.’

सूत्रों की माने तो , हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से यह स्वीकृति ले ली है कि अब वह भी विदेशी T20 लीग में खेल सकते हैं. रैना आगामी दिनों में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और UAI में खेली जाने वाली टी20 लीग में प्रतिभाग कर सकते हैं.

Previous articleBreaking News Live: उत्तर प्रदेश में क़रीब 150 बड़े मदरसा संचालकों की मीटिंग जारी
Next articleप्रधानमंत्री न बन पाने का है अफसोस ! लिज़ ट्रस से हारने पर भारतीय मूल ऋषि सुनक ने क्या कहा, जानिए