कोरोना के केस में एक बार फिर उछाल, पिछले एक दिन में 30 हजार से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस  के केस  में लगातार बढ़ोत्तरी  देखने को मिल रही है। गुरूवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा प्रस्तुत  किया गया। जिसके अनुसार , देश  में बीते  24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,923 नए केस आए, 31,990 ठीक हुए  और 282 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार , देश में कोरोना वायरस के एक्टिव  मामले अब 3,01,640 हैं जो कि 187 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अब 97.77% है।

कोरोना वायरस के आकड़े 

कुल मामले- 3,35,63,421
सक्रिय मामले- 3,01,640
कुल रिकवरी- 3,28,15,731
मरने वालों की संख्या- 4,46,050

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मानें तो देश  में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles