नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के केस में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। गुरूवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार , देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,923 नए केस आए, 31,990 ठीक हुए और 282 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार , देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले अब 3,01,640 हैं जो कि 187 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अब 97.77% है।
कोरोना वायरस के आकड़े
कुल मामले- 3,35,63,421
सक्रिय मामले- 3,01,640
कुल रिकवरी- 3,28,15,731
मरने वालों की संख्या- 4,46,050
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले आए, 31,990 रिकवरी हुईं और 282 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,35,63,421
सक्रिय मामले: 3,01,640
कुल रिकवरी: 3,28,15,731
कुल मौतें: 4,46,050
कुल वैक्सीनेशन: 83,39,90,049 pic.twitter.com/LtOGJRvGtg— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मानें तो देश में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/9vEseHmdJp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2021