कोरोना के केस में एक बार फिर उछाल, पिछले एक दिन में 30 हजार से ज्यादा नए मामले

corona cases in india

नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस  के केस  में लगातार बढ़ोत्तरी  देखने को मिल रही है। गुरूवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा प्रस्तुत  किया गया। जिसके अनुसार , देश  में बीते  24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,923 नए केस आए, 31,990 ठीक हुए  और 282 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार , देश में कोरोना वायरस के एक्टिव  मामले अब 3,01,640 हैं जो कि 187 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अब 97.77% है।

कोरोना वायरस के आकड़े 

कुल मामले- 3,35,63,421
सक्रिय मामले- 3,01,640
कुल रिकवरी- 3,28,15,731
मरने वालों की संख्या- 4,46,050

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मानें तो देश  में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Previous articleबारिश के बावजूद वाशिंगटन में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
Next articleसिद्धू के खिलाफ खड़ा करेंगे दमदार प्रत्याशी, मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार: कैप्टन अमरिंदर सिंह