पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारतीयों में बदले की आग भड़क रही थी । पुरे भारत वासियों की मोदी सरकार से मांग थी कि वो अपने शहीदों का बदला ले, 10 दिन से पुरे भारत को जिसका इंतेजार था, वो दिन आ गया । कल यानी 25 फरवरी के रोज़ पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन किया. भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. लेकिन आज तड़के यानी 26 फरवरी, 2019 की सुबह भारत ने बड़ी कार्रवाई की. इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन पाकिस्तान के बालाकोट और PoK के मुज़फ़्फ़राबाद इलाके में घुस गए. बता दें कि इसी इलाके में पाकिस्तान की शह पर टेरर कैंप चलते हैं. हमले की जानकारी दी पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने. गफूर ने तड़के 5 बजे के करीब ट्वीट करके कहा- भारतीय एयरक्राफ्ट मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी एयरफोर्स ने समय रहते माकूल कार्रवाई की. भारत ने वापस जाते वक्त जल्दबाज़ी में बालाकोट के पास कुछ पेलोड( हथियार) छोडे़ हैं. किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है
बता दें कि बालाकोट पाकिस्तान और भारत की सीमा के नज़दीक है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक इसी इलाके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप चलते हैं. ये जगह PoK की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद से सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी पर है. इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज 2000 एयरक्राफ्ट्स ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एजेंसी ANI के मुताबिक इन टेरर कैंपों पर 1000 किलो बम गिराए हैं…और आंतकी कैंपों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया इस कार्रवाई के बाद से ट्वटर पर इससे जुड़े कई हैशटेग ट्रेंड कर रहे है। सोशल मीडिया पर इस सर्जिकल स्ट्राइक की खुब तारीफ हो रही है…सभी बड़े नेता से लेकर अभिनेता तक वायुसेना को सलाम कर रहे है।
आपको बता दें सर्जिकल स्ट्राइक की कुछ बड़ी बातें:-
भारतीय एयरस्ट्राइक का दावा खुद पाकिस्तान ने किया. पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करके भारतीय वायुसेना पर LoC का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
इसके थोड़ी देर बाद पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता ने फिर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर के बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया. भारतीय एयरक्राफ्ट ने बम गिराए. पाकिस्तान सेना ने तुरंत जवाब दिया और भारतीय एयरक्राफ्ट वापस लौट गए.
भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, 26 फरवरी को सुबह 3.30 बजे मिराज 2000 के 12 फाइटर जेट पाकिस्तान में घुसे और आतंकियों के कैंप को तबाह कर दिया.
पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने फिर ट्वीट किया. इस ट्वीट में फोटो शेयर करते हुए लिखा, भारतीय एयरक्राफ्ट के जल्दबाजी में भागने के दौरान खुले जगह पर विस्फोटक गिर गए. कोई नुकसान नहीं हुआ.
भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि एयरस्ट्राइक बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में हुआ है. इससे आतंकी जैश के अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह हो गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खुफिया एजेंसी को पाकिस्तान के 13 लॉन्च पैड की जानकारी थी, जिसमें बालाकोट के इलाके के लॉन्च पैड को भारतीय सेना ने नष्ट किया है.