सुरजेवाला की बढ़ी मुश्किलें , SC ने याचिका पर सुनवाई से किया मना

सुरजेवाला की बढ़ी मुश्किलें , SC ने याचिका पर सुनवाई से किया मना
Aadhaar-Voter ID card Link:आधार कार्ड-वोटर आईडी लिंक केस में आज सर्वोच्च न्यायायलय में सुनवाई हुई। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट जाने को कहा है। दरअसल,  कांग्रेस के नेता सुरजेवाला ने केंद्र सरकार के आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक किए जाने के लिए चुनाव कानून संशोधन अधिनियम के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। 
सुरजेवाला ने अपनी याचिका में कहा था कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने पर नागरिकों निजता के मौलिक अधिकार का हनन होगा। उन्होंने इसे असंवैधानिक बताया था । कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई से मना करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करनी चाहिए। यह विषय उच्च न्यायालय सुनने में सक्षम है। इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने अपनी याचिका वापस ले ली।

लोगों की निजिता की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं

याचिका में कहा गया है कि मौजूदा समय में नागरिकों के निजिता की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है, इस तथ्य से स्थिति और गंभीर हो जाएगी। याचिका में दावा किया गया है कि चुनाव कानून में संशोधन वोटर के प्रोफाइलिंग को भी सक्षम कर सकता है क्योंकि आधार से जुड़ी सभी जनसांख्यिकीय जानकारी वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी होगी।
Previous article18 मिनट का रहा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन ,जाने अहम बातें
Next articleind vs wi 2022: अक्षर ने 27 गेंद पर में लगाई हाफ सेंचुरी , टीम इंडिया 2 वनडे में दो विकेट से मैच जीत कर श्रृंखला भी किया अपने नाम