नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर से बिहार ही नहीं देश भर में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। आपको बता दें कि कैंसर से पीड़ित सुशील मोदी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे, जहां कल रात उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेगा और एयरपोर्ट से सीधे राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर लाया जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद लिए शव यात्रा निकाली जाएगी।
भाजपा कार्यालय, विधान सभा होते हुए शव यात्रा गुलबी घाट पहुंचेगी, और यहीं पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि ऐसी जानकारी मिल रही है कि सुशील कुमार मोदी की देहदान की इच्छा पूरी नहीं हो पाएगी। कैंसर के कारण उनका शव मेडिकल कॉलेज नहीं लेगा। आपको बता दें कि सुशील कुमार मोदी दधिचि देहदान समिति और मां वैष्णो देवी सेवा समिति के संरक्षक थे। उन्होंने अंगदान व देहदान को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किये थे।
उन्होंने खुद भी अपने शरीर को दान करने का संकल्प लिया था। उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद उनकी सक्रियता से नेत्रदान और देहदान बढ़ा था। उधर, सुशील मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत, बिहार सीएम नीतीश कुमार, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत देशभर के तमाम लोगों ने ने शोक संवेदना व्यक्त की।