Friday, April 4, 2025

राजकीय सम्मान के साथ होगा सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार, अधूरी रह जाएगी एक तमन्ना

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर से बिहार ही नहीं देश भर में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। आपको बता दें कि कैंसर से पीड़ित सुशील मोदी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे, जहां कल रात उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेगा और एयरपोर्ट से सीधे राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर लाया जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद लिए शव यात्रा निकाली जाएगी।

भाजपा कार्यालय, विधान सभा होते हुए शव यात्रा गुलबी घाट पहुंचेगी, और यहीं पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि ऐसी जानकारी मिल रही है कि सुशील कुमार मोदी की देहदान की इच्छा पूरी नहीं हो पाएगी। कैंसर के कारण उनका शव मेडिकल कॉलेज नहीं लेगा। आपको बता दें कि सुशील कुमार मोदी दधिचि देहदान समिति और मां वैष्णो देवी सेवा समिति के संरक्षक थे। उन्होंने अंगदान व देहदान को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किये थे।

उन्होंने खुद भी अपने शरीर को दान करने का संकल्प लिया था। उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद उनकी सक्रियता से नेत्रदान और देहदान बढ़ा था। उधर, सुशील मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत, बिहार सीएम नीतीश कुमार, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत देशभर के तमाम लोगों ने ने शोक संवेदना व्यक्त की।

सुशील मोदी ने कैंसर की जानकारी बीती 3 अप्रैल को खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी था। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने एक्स पर लिखा था कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा। पीएम नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles