रामपुर: रामपुर से भाजपा की प्रत्याशी जया प्रदा पर आजम खान द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नाराजगी जाहिर की है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर मुलायम सिंह को लिखा कि रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण होता रहा है। आप भीष्म की तरह मौन साध्ने की गलती मत करिए।
भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले अपने बयान पर सफाई देते हुए आजम खान ने कहा था कि मैने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की।
जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज
रामपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सपा प्रत्याशी आजम खान फंस गए हैं। उनके खिलाफ शाहबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है । आजम खान ने कल शाहबाद में हुई जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में कहा था जयाप्रदा जो अंडरवियर पहनती है, उसका रंग खाकी है।
इस मामले को चुनाव आयोग ने भी गंभीरता से लिया और जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की। जिलाधिकारी ने वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी से मामले की जांच कराई। जांच के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है ।