Saturday, April 5, 2025

सुष्मिता सेन को पड़ा दिल का दौरा, खुद साझा की जानकारी

Sushmita Sen Suffered A Heart Attack: बॉलीवुड अभिनेत्री  सुष्मिता सेन ने अपने एक खुलासे से समर्थकों को हैरान कर दिया है। उन्होंने जानकारी दी है कि उन्हें हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था। अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली हॉट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के दिल के दौरे की खबर ने सबको हैरान दिया है। अभिनेत्री ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। ऐसे में उनके दिल का दौरा पड़ने की जानकारी साझा करते ही उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी 

अभिनेत्री ने अपने  इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि वह पिछले दिनों हार्ट अटैक का शिकार हुई हैं। सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वालीं सुष्मिता सेन ने अपने हेल्थ का हाल बताते हुए कहा कि पिछले दिनों उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि अभी उनकी हेल्थ ठीक है।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने पिता के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए ल‍िखा, “अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा। जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। ये महान लाइन मेरे पापा ने कही थी। मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई। दिल अब सही सलामत है। और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने कन्फर्म किया है कि मेरा दिल सही मायने में बहुत बड़ा है।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles