जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक अचानक बढ़ी आतंकी मुठभेड़ की घटनाओं का दौर थम तो गया है लेकिन घाटी में हथियारों की बरामदगी अभी जारी है। जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से घातक हथियार और युद्धक सामग्री बरामद की है।
OP VIZER, #Baramulla
Based on intelligence inputs, a Vehicle Check Post (MVCP) was established today by #IndianArmy & @JmuKmrPolice at Vizer, Baramulla. One suspected individual has been apprehended with recovery of 01xPistol & other war-like stores.
Investigation in… pic.twitter.com/aKupM5sUkV
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) September 25, 2023
भारतीय सेना की चिनार कॉप ने बताया है कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद संदिग्ध की जांच के लिए बारामूला के वाइज़र में मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित की गया। इसके बाद संदिग्ध आतंकी के पास से एक पिस्टल सहित अन्य युद्धक सामग्री बरामद की गई। संदिग्ध के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि इस माह के दूसरे सप्ताह में अचानक जम्मू से लेकर कश्मीर घाटी तक हर दिन आतंकी घटनाएं हुईं। इसमें छह दिनों तक चली अनंतनाग मुठभेड़ में भारतीय सेना दो अधिकारी, एक जवान सहित जम्मू कश्मीर के डीएसपी की शहादत हुई। इसके अलावा दो अन्य मुठभेड़ में दो सैनिक और सेना का एक श्वान शहीद हो गया था।