‘सिर तन से जुदा’ वाले महंत के ऐलान पर स्वामी प्रसाद का पलटवार, बोले -श्राप देकर भस्म कर देते, 21 लाख भी बच जाते

‘सिर तन से जुदा’ वाले महंत के ऐलान पर स्वामी प्रसाद का पलटवार, बोले -श्राप देकर भस्म कर देते, 21 लाख भी बच जाते

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी करने के बाद से लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. विवादित टिप्पणी के कारण समाजवादी पार्टी के नेता की चौतरफा निंदा हो रही है. वहीं महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख का इनाम देने की घोषणा की है. इसके बाद उन्होंने महंत राजू दास पर हमलावर होते हुए कहा, “हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है. आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे. 21 लाख ₹ भी बचता, असली चेहरा भी बेनकाब न होता.”

गौरतलब है कि हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद वह लगातार विवादों में घिरे हुए हैं और एक के बाद एक कई विवादित टिप्पणी महंत व संतों को लेकर दे चुके हैं. उन्होंने अपने बयान से न मुकरने की बात मीडिया के सामने दोहरायी है. उन्होंने अपने नए ट्वीट में बिना नाम लिए अयोध्या के महंत राजू दास पर निशाना साधा है.

रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी के बाद से पूरे देश भर में स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध लगातार जारी है और लखनऊ में मौर्य के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. फिर भी उनके विवादित बयान रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को उनके बयान के समर्थन में रामचरितमानस की प्रतियां फूंके जाने की घटना ने इस विवाद को और तूल  दे दिया है.

Previous articleबजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से की बात, कहा -भारत के ‘बजट’ पर पूरी दुनिया की नजर
Next articleED ने कोलकाता में 12 जगहों पर डाली रेड, 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला