स्वतंत्र देव सिंह ने की मुलायम सिंह से भेट , बहू अपर्णा यादव भी रहीं मौजूद

UP News: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मिनिस्टर स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मिले. समाजवादी पार्टी संरक्षक की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का देहांत नौ जुलाई को हुआ था. जिसके पश्चात उन्हें सांत्वना और साहस देने के लिए कई दिग्गज नेता मुलायम सिंह के घर पहुंचे. इससे पहले सपा संरक्षक के अस्वस्थ होने की खबर आई थी.

बीजेपी अध्यक्ष ने मुलायम सिंह से बुधवार को मिले. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने उनकी पत्नी साधना गुप्ता के निधन पर भाव भीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसकी सिंह ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के आवास पर उनकी पत्नी स्व. साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.”

स्वतंत्र देव सिंह की इस मुलाकात के दौरान भाजपा नेत्री और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी उपस्थित रहीं. जिसकी तीन फोटोज सिंह ने ट्विटर पर साझा की. इस भेट के दौरान SP संरक्षक और मंत्री के बीच बातचीत भी हुई.
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव की पत्नी के देहांत के बाद से ही कई राजनीति दिग्गज उनसे मिलने आ रहे हैं. पहले UP के CM योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की थी. इसके बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी संरक्षक ओम प्रकाश राजभर ने भी मुलायम सिंहसे मुलाकात की. अब इस सूची में स्वतंत्र देव सिंह का भी नाम जुड़ गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles