Swati Maliwal: कार सवार नसेडी ने स्वाति मालवाल के साथ की छेड़खानी, 10-15 मीटर तक घसीटा

Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को वृहस्पतिवार सुबह करीब 3 बजकर 11 मिनट पर दिल्ली AIIMS के गेट नंबर 2 के सामने एक कार से घसीटे जाने का मामला सामने आया है। DCW चीफ ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी साझा की है । उन्होंने बताया कि उन्हें कार सवार ने लगभग 10-15 मीटर तक घसीटा।

स्वाति मालीवाल (DCW Chief Swati Maliwal) ने लिखा कि कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा की स्थिति का निरीक्षण करने गई थी। इसी दौरान एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़खानी की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में वूमन कमीशन की प्रेसिडेंट सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।

दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि आरोपी 41 साल के हरीश चंद्र को अरेस्ट कर लिया गया है। घटना के दौरान आरोपी नशे की हालत में था। FIR दर्ज  की गई है। घटना तब हुई जब स्वाति मालीवाल अपनी टीम के साथ फुटपाथ पर खड़ी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles