नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी पार्टी पर ताजा हमला बोला है। एक्स पर स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के एक बड़े नेता ने फोन कर उनको बताया है कि किस तरह दबाव डाला जा रहा है कि स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं और उनकी पर्सनल फोटो लीक करना है।
स्वाति मालीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस लड़ाई में वो अकेली हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगी। पढ़िए, स्वाति मालीवाल का एक्स पर ताजा पोस्ट। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों भी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था कि उनका चरित्रहनन करने की कोशिश हो रही है। साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाया था कि उनके रिश्तेदारों की जान को खतरा है।
कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 22, 2024
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को वो अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं। वो ड्रॉइंग रूम में बैठीं। स्वाति मालीवाल का कहना है कि तभी केजरीवाल के पीए विभव कुमार आए और उन्होंने पहले भद्दी गालियां दीं और कहा कि जो कहा है वो कैसे नहीं करोगी। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है कि इसके बाद विभव कुमार ने उनको 7-8 तमाचे मारे, पेट और पैर पर लात भी मारी।
स्वाति मालीवाल ने घटना के कुछ दिन बाद पुलिस को शिकायत दी थी। 14 मई को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात की थी। संजय सिंह ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की है और अरविंद केजरीवाल इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
उसमें नाकाम रहने पर विभव कुमार को फंसा दिया। यानी स्वाति मालीवाल पर आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयान ही अलग-अलग हैं। वहीं, स्वाति मालीवाल के मेडिकल में उनके चेहरे, पैर वगैरा में चोट की पुष्टि हुई है।