नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ही सीधा निशाना साध दिया है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल के बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करने पर ही सवाल खड़े किए हैं। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे। इसके बाद ही उन्होंने मारपीट के आरोपी विभव कुमार को बचाने का आरोप जड़ा है और मनीष सिसोदिया को भी खास वजह से याद किया है। देखिए, स्वाति मालीवाल ने किस तरह अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और मनीष सिसोदिया को क्यों याद किया।
किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया?
काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता! pic.twitter.com/kXAAMLgPcg
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 19, 2024
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने 13 मई को दिल्ली सीएम आवास में उनसे मारपीट की। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को विभव कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले और विभव का फोन भी फॉर्मेट पाया गया। साथ ही विभव पर फोन का पासवर्ड न देने का भी पुलिस ने आरोप लगाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से स्वाति मालीवाल पर बीजेपी के इशारे पर काम करने और अरविंद केजरीवाल को फंसाने की कोशिश का लगातार आरोप लगाया जा रहा है। जबकि, आम आदमी पार्टी के ही सांसद संजय सिंह ने 14 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि स्वाति मालीवाल से विभव कुमार ने सीएम आवास में बदसलूकी की और अरविंद केजरीवाल इस बारे में सख्त कार्रवाई करेंगे।