स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री, मैग्डेलेना एंडर्सन को नियुक्ति के कुछ घंटों बाद ही इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोशल डेमोक्रेट मैग्डेलेना एंडरसन ने प्रधानमंत्री पद पर 12 घंटे से भी कम समय के बाद इस्तीफा दे दिया है, क्योकि उनकी गंठबंधन सहयोगी ग्रीन पार्टी ने अपने दो-पक्षीय गठबंधन को तोड़ दिया
इसकी वजह से एंडरसन गठबंधन सरकार का बजट पास नहीं हो सका बजट पारित ना होने पर मैग्डेलेना एंडरसन ने इस्तीफा दे दिया। एंडरसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” सविधान के अनुसार जब एक पार्टी सरकार छोड़ती है तो गठबंधन सरकार को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। मै ऐसी सरकार का नेतृत्व नहीं करना चाहती जहां इसकी वैधता पर सवाल उठाए जाए।
मैग्डेलेना एंडरसन ने बताया कि उन्होंने संसद के अध्यक्ष को बता दिया है कि मैं अपने पद से इस्तीफा देना चाहती हूं। इसके साथ ही मैग्डेलेना एंडरसन को उम्मीद है कि उन्हें फिर से एक दल की सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधान मंत्री नियुक्त किया जाएगा।