उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 23 साल की युवती की चंडीगढ़ स्थित PGI में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बीते कई दिन से अस्पताल में भर्ती थी। इस वर्ष स्वाइन फ्लू से मौत का यह पहला केस है। जनपद में स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला के दम तोड़ने का मामला सामने आने से खलबली मच गई है। युवती का उपचार PGI चंडीगढ़ में चल रहा था। चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) सहारनपुर के मुताबिक , सढ़ौली कदीम इलाके की निवासी युवती का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ जाने पर परिजन उसको हरियाणा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए थे
जहां महिला का कई दिनों से उपचाराधीन थी। परंतु उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल से उसको चंडीगढ़ PGI के लिए रेफर किया गया। पीजीआई में डाक्टरों ने इलाज से पूर्व महिला की सभी जांच कराई। इसके साथ युवती के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए स्वाइन फ्लू का सेंपल लैब में जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें एच-1 एन-1 सकारात्मक पाया गया। जिसके पश्चात चंडीगढ़ PGI से स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया था .
सूचना प्राप्त होने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वाइन फ्लू पीड़ित युवती के गांव पहुंची। जहां सभी लोगों की जांच कर नमूने लिए गए। सभी की रिपोर्ट में नकारात्मक आई। कई दिन भर्ती रहने के पश्चात भी स्वाइन फ्लू पीड़ित युवती ने चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृत महिला के शव को पूरी तरह से सील कर आज उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।