IPL 12: आज CSK को उसके घर पर मात देने मैदान में उतरेगी किंग्स इलेवन

नई दिल्ली: IPL सीजन 12 का 18वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच होगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 4 बजे से शुरू होगा. बता दें, चौथे मैच में सुपर किंग्स को मुबंई इंडियंस के सामने हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज पंजाब के खिलाफ वह जीतने की पूरी कोशिश करेगा.
इससे पहले मुबंई के साथ मैच में चेन्नई को 37 रनों से हार मिली थी. साथ ही उसे हर विभाग में हार का सामना करना पड़ा. वहीं आखिरी दो आवरों में चेन्नई ने 48 रन लुटा दिए थे. ऐसे में टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी जीत के लिए एक नई रणनीति तैयार कर सकते हैं.
दरअसल, मुबंई से हुए मैच में धोनी ने मुंबई के खिलाफ मोहित शर्मा के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाया था, लेकिन इस मैच में वह विकेट को देखकर हरभजन सिंह और मिशेल सेंटनर की वापसी करा सकते हैं. चेपॉक की पिच स्पिनरों की मदद करती है. वहीं चेन्नई यह मैच घर में खेलेगी.
दूसरी तरफ पंजाब का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. उसने चार मैच में से तीन में जीत हासिल की है. टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के लिए यह मैच एक तरह से घर वापसी होगा. आपको बता दें कि अश्विन काफी समय तक चेन्नई से खेल चुके हैं.
टीमें:
चेन्नई: अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हर्डस विल्जोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles