तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार यानी 23 अगस्त को पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देने वाले सस्पेंड बीजेपी एमएलए को बेल मिलने के बाद हंगामा और उग्र हो गया है। प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को समझाने की हर संभव कोशिश में जुटे है लेकिन ये सभी मानने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं। इन सबके मध्य अब एक बड़ी खबर निकल कर आ रहीहै कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने हैदराबाद पुलिस से उन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने को कहा है, जिन्होंने सस्पेंड बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के विरुद्ध छात्रों को नारेबाजी करने के लिए प्रेरित किया है।
छात्रों से “सर तन से जुदा” जैसी नारेबाजी कराई गई : NCPCR
हैदराबाद पुलिस को लिखे एक लेटर में, बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो क्लिप में स्कूली छात्र को “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाते हुए और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सस्पेंड नेता को “फांसी” देने की मांग करते हुए दिखाया गया है। एनसीपीसीआर ने कहा कि ऐसा प्रतीत है कि छात्रों को प्रेरित किया गया और विरोध में सियासी हथियार के रूप में प्रयोग किया गया। एनसीपीसीआर ने स्वत: संज्ञान लेना उचित समझा क्योंकि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत संबंधित प्रावधानों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन है।
Telangana | Security at Charminar in Hyderabad in wake of massive protest here on August 23, against the suspended BJP leader Raja Singh's alleged remarks on Prophet Muhammad.
Visuals from the spot this morning. pic.twitter.com/4FebeeFNIO
— ANI (@ANI) August 25, 2022