इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, मात्र 43 गेंद पर बनाए 193 रन, लगाए 22 छक्के

 यूरोप में खेली जा रही टी10 लीग के एक मुक़ाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। स्पेन के बार्सिलोना में कैटलुन्या जगुआर और सोहल हॉस्पिटलेट के बीच खेले जा रहे एक मैच में एक बल्लेबाज ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जो क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं देखी गई।

हमजा सलीम डार नाम के इस बल्लेबाज ने यूरोपियन क्रिकेट टी10 मैच में मात्र 43 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों की नाबाद पारी खेली। चौंकाने वाली बात यह है कि अपनी इस पारी में हमजा ने 22 सिक्स लगाए। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई अबतक कि सबसे विस्फोटक पारी है। इतना ही नहीं हमजा ने गेंद से भी कमाल दिखाया और तीन विकेट झटके।

मुक़ाबले की बात करें तो कैटलुन्या जगुआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 257 रन बनाए। हमजा के अलावा यासिर अली ने 19 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और सात सिक्स लगाए। जवाब में सोहल की टीम 10 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 104 रन ही बना सकी।

हॉस्पिटलटेट के लिए राजा शहजाद 10 गेंदों पर 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा कमर शहजाद ने 13 गेंदों पर 22 रन और आमिर सिद्दीकी ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए। जगुआर के लिए हमजा के अलावा फैसल सरफराज, फारुख सोहेल, अमीर हमजा और एमडी उमर वकास ने एक-एक विकेट लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles