यूरोप में खेली जा रही टी10 लीग के एक मुक़ाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। स्पेन के बार्सिलोना में कैटलुन्या जगुआर और सोहल हॉस्पिटलेट के बीच खेले जा रहे एक मैच में एक बल्लेबाज ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जो क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं देखी गई।
𝗪𝗢𝗥𝗟𝗗 𝗥𝗘𝗖𝗢𝗥𝗗 𝗞𝗡𝗢𝗖𝗞!🤯
Hamza Saleem Dar's 43-ball 1️⃣9️⃣3️⃣ not out is the highest individual score in a 10-over match.😍 #EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/4RQEKMynu2
— European Cricket (@EuropeanCricket) December 6, 2023
मुक़ाबले की बात करें तो कैटलुन्या जगुआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 257 रन बनाए। हमजा के अलावा यासिर अली ने 19 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और सात सिक्स लगाए। जवाब में सोहल की टीम 10 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 104 रन ही बना सकी।
हॉस्पिटलटेट के लिए राजा शहजाद 10 गेंदों पर 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा कमर शहजाद ने 13 गेंदों पर 22 रन और आमिर सिद्दीकी ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए। जगुआर के लिए हमजा के अलावा फैसल सरफराज, फारुख सोहेल, अमीर हमजा और एमडी उमर वकास ने एक-एक विकेट लिया।