दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरों के अधिकारी अंकित शर्मी की मौत हो गई थी। जिसके बाद दावा किया गया कि ताहिर हुसैन के घर से पत्थरबाजी की गई और पत्थरबाजी करने वाले लड़कों ने ही अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या की है। लेकिन ताहीर हुसैन के घर की छत से सामने आई तस्वीरों से शक की सुई और गहरा गई है। ताहिर हुसैन की छत पर पेट्रोल बम, गुलेल और बड़ी संख्या में पत्थर मिले हैं।
आईबी स्टाफ अंकित शर्मा की मौत के पीछे भी उनका परिवार इस घर पर मौजूद लोगों को ही जिम्मेदार ठहरा रही है। हालिंक आप के पार्षद ताहिर हुसैन खुद को बेकसूर बता रहे हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी भी ताहिर हुसैन के बचाव में उतर आई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है। जब माहौल शांत हुआ तो मीडिया की टीम ताहिर हुसैन की छत पर पहुंची, जहां पर पेट्रोल बम, गुलेल और बोरों में भरा हुआ पत्थर बरामद हुआ।
Sanjay Singh, AAP: Tahir Hussain has already given his statement in which he said that he gave all details to police&media about mob entering his house during the violence. He had asked police for protection. Police came 8 hours late&rescued him&his family from his house. (2/2) https://t.co/AZns0p2AtW
— ANI (@ANI) February 27, 2020
इस मामले में ताहिर ने खुद को बेकसूर बताया है, उनका कहना है कि हिंसा के वक्त वे घर पर मौजूद ही नहीं थे। पुलिस ने उन्हें वहां से पहले ही निकाल दिया था। उन्होंने कहा कि उनके घर से कौन पत्थर फेंक रहा था ये उन्हें नहीं पता। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सामने वाले घर से भी उनके घर की तरफ पत्थर फेंके जा रहे थे। वहीं ताहीर के बचाव में आम आदमी पार्टी उतरी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ताहिर के घर पर आठ घंटे बाद पहुंची थी। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
इसी इलाके में रहने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरों के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या हो गई। अंकित के परिवार का आरोप है कि ताहिर हुसैन की छत पर जो लोग मौजूद थे, वे ही अंकित को घसीटकर ले गए थे और उन्होंने ही अंकित की हत्या की। बता दें कि अंकित की डेड बॉडी पास के ही नाले से बरामद हुई थी।