ड्रैगन आर्मी यानी चीन की सेना ने चार दिन बाद भी ताइवान के निकट अपनी सेना का अभूतपूर्व युद्ध अभ्यास समाप्त नहीं किया है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यह 4 से 7 अगस्त तक चलना था, लेकिन सोमवार यानी आज भी यह जारी है। इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए ) की तीनों सेनाएं शामिल हैं।
समुद्र से लेकर आकाश तक मिसाइलें छोड़कर ड्रैगन ताइवान व अमेरिका को अपनी शक्ति दिखा रहा है। चीन ने सोमवार को भी युद्ध अभ्यास जारी रखा। अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के दौरे के जवाब में यह युद्धाभ्यास प्रारंभ किया गया है।