माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में भाजपा नेता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कहा था, ”ऐसे हाई प्रोफाइल अपराधियों के काफिले के साथ मीडिया की इजाजत नहीं होनी चाहिए. कल को कोई गैंगस्टर, मीडिया का रूप लेकर उस अपराधी को गोली मार सकता है.”
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस ट्वीट को 18 दिन पहले यानी 28 मार्च को किया था, जब माफिया डॉन अतीक अहमद को उमेश पाल कीडनैपिंग केस में पेशी के बाद वापस प्रयागराज से साबरमती सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा था। बग्गा की ये बात सही साबित हुई है।
15 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे अतीक और अशरफ को पुलिस प्रयागराज स्थित एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले गई थी। इस दौरान मीडिया दोनों से बाइट लेने की कोशिश कर रही थी, सवाल पर अशरफ ने कहा कि मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…इतना कहते ही हमलावरों ने दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक हत्यारे मीडियााकर्मी बनकर आए थे। हमले में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। गैंगेस्ट अतीक की हत्या के बाद भी भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि बहुत बुरा हुआ।