उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, अब होगी कार्रवाई !

उत्तर प्रदेश । लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के संग सेल्फी लेने वाली महिला कांस्टेबलों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। प्रियंका के साथ आगरा जाने के रास्ते में लखनऊ के बाहरी क्षेत्र में रोके जाने के समय ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबलों ने प्रियंका वाड्रा के संग सेल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
फोटो में प्रियंका और युवतियों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। प्रियंका ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मेरे साथ फोटो लेना  जुर्म है, तो मुझे सजा मिलनी चाहिए, महिला कांस्टेबलों को दोष क्यों देना।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ”खबर आ रही है कि इस फोटो  से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ फोटो  लेना जुर्म  है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का भविष्य  खराब करना सरकार को शोभा नहीं देता।”

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश  में लड़कियों को स्मार्टफोन, स्कूटी देने का किया वादा
कांग्रेस महासचिव और यूपी यूनिक की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का ऐलान की  है। बृहस्पतिवार को हिंदी में एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं कुछ छात्राओं से मिली, उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ाई और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि घोषणा पत्र समिति की सहमति से, इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास करने वाले छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने का उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आज निर्णय किया।”
महिलाओं को आकर्षित करने और वोट हासिल करने के लिए यह कांग्रेस का एक बड़ा कदम है। इससे पहले उन्होंने यूपी  में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने का ऐलान की थी। प्रियंका ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत  टिकट देगी। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं जो व्यवस्था में बदलाव लाना चाहती हैं, उनको आगे आने और चुनाव लड़ने का स्वागत है।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन मे एलान की, “कोई भी महिला जो चुनाव लड़ना चाहती है वह 15 नवंबर तक आवेदन दे सकती है।” प्रियंका के पश्चात राहुल गांधी ने भी हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, “देश की बेटी कहती है- अपनी मेहनत से, शिक्षा की ताकत से, सही आरक्षण से मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूं। लड़की हूं लड़ सकती हूं।”
पार्टी प्रदेश  में 1989 से सत्ता से बाहर है और प्रदेश  की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही है, जहां आगामी चुनावों में BJP  और सपा से सीधा मुकाबला होना है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इस तरह के वादे करके वह लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर पाएगी जिससे आने वाले चुनाव में अच्छे नतीजे आएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles