आतंकवादियों के इंटरनेट, न्यू पेमेंट सिस्टम से निपटने पर UN कमेटी में कल बातचीत

यूनाइटेड नेशन सिक्योर्टी काउंसिल की आतंकवाद विरोधी कमेटी के भारत में होने वाले अधिवेशन में इंटरनेट, नए ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम और रोबोट हवाई प्रणालियों का इस्तेमाल करने वाले टेरर ग्रुप से निपटने के उपायों पर बातचीत होगी।

दो दिवसीय अधिवेशन में 28 अक्तूबर को पहले दिन भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में और उसके अगले दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बैठकें होंगी। भारत वर्तमान में सिक्योर्टी काउंसिल आतंकवाद विरोधी कमेटी का अध्यक्ष है।

UN में भारतीय राजदूत व आतंकवाद विरोधी कमेटी की प्रेसिडेंट रुचिरा कंबोज ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस अधिवेशन की थीम है- आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग का मुकाबला।

आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांत व सिक्योर्टी के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उभरती प्रौद्योगिकियों का दुरुपयोग बढ़ती चिंता का मसला बना हुआ है। कंबोज ने कहा कि बीते 20 सालों में सदस्य देशों ने टेरर का मुकाबला करने में ठोस प्रगति की है। फिर भी आतंकवादी खतरा बना हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles