तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट के अन्नामलाई ने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शतरंज ओलंपियाड के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी की सिक्योरिटी में भारी चूक हुई थी। उनकी सिक्योरिटी के लिए रखे गए डोर फ्रेम और मेटल डिटेक्टर सही तरीके से वर्क नहीं कर रहे थे।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी ने यह बात राज्य सरकार के ध्यान में लाई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब प्रदेश सरकार सहमी हुई है। उन्होंने आगे कहा, हम गवर्नर से मांग करते हैं कि ऐसी चूक करने वाले अफसरों और प्रदेश सरकार के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया जाए।
अन्नामलाई ने कहा, तमिलनाडु में जल जीवन मिशन के संबंध में हमने विलुप्पुरम में सैकड़ों करोड़ रुपये की गड़बड़ी का खुलासा किया। हमने सरकार के ध्यान में लाया है कि फेक रसीदें कैसे तैयार की जाती हैं और बिना काम पूरा हुए प्रमाणपत्र कैसे बनाया जाता है।
With respect to Jal Jeevan Mission in Tamil Nadu, state BJP unearthed fraud amounting to multiple hundreds of Cr of Rupees in Viluppuram. We brought it to attention of Gov -how fake receipts are generated, how without working work completion certificate is generated: TN BJP chief pic.twitter.com/NxaXGmUr2V
— ANI (@ANI) November 30, 2022
वहीं इस केस में तमिलनाडु के DGP शैलेंद्र बाबू ने बीजेपी नेता के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा, जुलाई में हुए आयोजन में जब पीएम मोदी आए थे तो उनकी सिक्योरिटी में कहीं चूक नहीं हुई। सुरक्षा के सारे इंतजामात किए गए थे और सब कुछ ठीक था। उन्होंने कहा, सिक्योरिटी में कमी के बारे में SPG ने भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी।