तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रविवार यानी आज द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) की आम परिषद की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को एक बार फिर से DMK पार्टी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। सीएम को रविवार यानी 9 अक्टूबर को यहां हुई पार्टी की जनरल काउंसिल मीटिंग में सर्वसम्मति से दल मुखिया चुना गया। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया।
दल के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, नवगठित जनरल काउंसिल मीटिंग में मुख्यमंत्री स्टालिन को दल के सर्वोच्च पद के लिए निर्विरोध चुना गया है। वहीं, इसके अतिरिक्त द्रमुक की आम परिषद की बैठक में दल के नेता दुरई मुरुगन को पार्टी महासचिव व टीआर बालू को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वहीं कनिमोझी करुणानिधि को उप महासचिव बनाया गया है।
DMK general council meeting | Party leaders Durai Murugan and T.R.Balu elected as general secretary and treasurer of the party respectively#Chennai pic.twitter.com/Fk2GkpVt9S
— ANI (@ANI) October 9, 2022
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री स्टालिन यहां पार्टी हेडक्वार्टर अन्ना अरिवालयम पहुंचे थे और दल के महत्वपूर्ण पद के चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल किए थे। पार्टी के महासचिव समेत कई दिग्गज नेताओं और प्रदेश के मंत्री दुरईमुरुगन, कोषाध्यक्ष टी आर बालू, MP कनिमोई और ए राजा के अतिरिक्त द्रमुक युवा शाखा के सचिव और MLA उदयनिधि स्टालिन समेत कई सीनियर नेता सीएम के मॉनिनेशन फाइल करते समय उपस्थित थे।