Tamil Nadu Politics: गवर्नर पर बायनबाजी के बाद भड़की भाजपा, कहा- DMK का आतंकियों से संबंध है क्या?

तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायण थिरुपति ने शुक्रवार यानी बीते कल डीएमके पर जमकर हमला बोला। गौरतलब है कि सत्ताकाबिज पार्टी DMK नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने गवर्नर आरएन रवि के विरुद्ध विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण थिरुपति ने शिवाजी कृष्णमूर्ति और DMK पर कई आरोप लगाए।

नारायण थिरुपति ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि यह DMK की संस्कृति है। बीते 0 सालों से वे अभद्र और अशोभनीय भाषा का उपयोग कर रहे हैं और इसके लिए जाने जाते हैं, ये DMK के डीएनए में है। थिरुपति ने आगे कहा कि शिवाजी कृष्णमूर्ति और RS भारती ने गवर्नर आरएन रवि को गाली दी थी और कहा था कि वे उन्हें मार देंगे। हम चकित हैं कि डीएमके का आतंकवादियों के साथ कोई संबंध है?

डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने बीते कल तमिलनाडु के गवर्न आरएन रवि के विरुद्ध अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था। कृष्णमूर्ति ने गुरुवार को एक आयोजन को संबोधित करते हुए कहा, “अगर राज्यपाल अपने विधानसभा भाषण में अंबेडकर का नाम लेने से इनकार करते हैं, तो क्या मुझे उन पर हमला करने का अधिकार नहीं है?”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles