तमिलनाडु के तिरूपुर जिले के अविनाशी शहर में एक सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। दरअसल केरल राज्य के परिवहन की बस और ट्रक के टक्कर से ये हादसा हुआ, जिसमें 20 लोगों की मौत और 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 14 पुरूष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
बस कर्नाटक के बेंगलुरू से केरल के एर्काकुलम जा रही थी और ट्रक कोयम्बटूर-सलेम हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही थी। सुबह लगभग 4:30 पर यह हादसा हुआ। बस में 48 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया। हादसे वाली जगह पर क्रेन की मदद से ट्रक और बस को अलग किया गया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय़ के अनुसार सीएम पीनाराई विजयन ने पलक्कड़ के जिला कलक्टर को दुर्घटना के पीडितों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। म़तकों की पहचान की जा रही है।
Chief Minister's Office (CMO) Kerala: All possible relief measures will be taken in cooperation with the government of Tamil Nadu and the District Collector of Tirupur. https://t.co/Pz02MccLf9
— ANI (@ANI) February 20, 2020
केरल के परिवहन मंत्री ए.के ससीन्द्रन की माने तो परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारी घटना वाली जगह पर पहुंच गए हैं। केएसआरटीसी के प्रबंधक निदेशक इसकी जांच करेंगे रिपोर्ट देंगे।