महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर पार्टी समर्थक अखबारों के बीच भी युद्ध छिड़ गया है। अब तक शिवसेना की ओर से सामना अखबार भाजपा पर हमलावर रहता था, लेकिन अब जवाब में भाजपा समर्थक अखबार ‘तरुण भारत’ ने भी जवाब में शिवसेना को निशाने पर लिया है। अपने संपादकीय में तरुण भारत ने बगैर नाम लिए शिवसेना नेता और सामना के सम्पादक संजय राउत को एक जोकर कहा है। साथ ही बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे और संजय राउत की जोड़ी को विक्रम-बेताल की जोड़ी करार दिया है।
तरुण भारत के लेख पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ‘यदि तरुण भारत मे कुछ आया है, तो मुझे इसकी सूचना नहीं है…क्योंकि मैं ऐसे अखबार नहीं पढ़ता और मुख्यमंत्री तो कोई अखबार नहीं पढ़ते हैं।’
अपने लेख में तरुण भारत ने लिखा है कि, ‘पुराणों में हमने विक्रम और बेताल की कई कहानियां सुनी हैं। आज महाराष्ट्र, उद्धव और ‘बेताल’ की कहानी देख-सुन रहा है। लेकिन राज्य में दो-तिहाई किसान प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित हैं और उनका दुख और दर्द अहंकार के घेरे में फंसा हुआ है। महाराष्ट्र कभी भी शिवसेना को माफ नहीं करेगा। ये दावा करते हैं कि भाजपा को 105 सीटें मिलीं, क्योंकि शिवसेना इसके साथ थी। अन्यथा, भाजपा को 70 सीटें मिल जातीं। कल, भाजपा ने कहा कि शिवसेना को 56 सीटें मिलीं, क्योंकि भाजपा उसके साथ थी, अन्यथा उसे 20 भी नहीं मिलते, तो क्या?’