Wednesday, April 2, 2025

TATA मोटर्स ने Altroz के 8 वेरिएंट को बंद करने का किया ऐलान

 भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने Altroz के कुछ वेरिएंट को बंद करने का ऐलान किया है। CarWale की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता ने एक्सजेड प्लस पेट्रोल, एक्सजेड प्लस पेट्रोल डार्क एडिशन, एक्सजेड प्लस आई-टर्बो समेत कुल आठ वेरिएंट को बंद कर रही है।

बता दें कि टाटा अल्ट्रोज भारतीय बाजार में 6.60 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसमें सात कलर ऑप्शन मिलते हैं।ये हाई स्ट्रीट गोल्ड, एवेन्यू व्हाइट, आर्केड ग्रे, ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, हार्बर ब्लू और कॉस्मो ब्लैक हैं। बता दें कि इसकी सीधी टक्कर Hyundai i20 और Maruti Baleno से होती है।

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ के आठ वेरिएंट को बंद कर दिया है। इनमें XZ प्लस पेट्रोल, XZ प्लस पेट्रोल डार्क इडिशन, XZ प्लस आई-टर्बो, XZ प्लस आई-टर्बो पेट्रोल डार्क इडिशन, XZA प्लस पेट्रोल, XZA प्लस पेट्रोल डार्क इडिशन, XZ प्लस डीज़ल और XZ प्लस डीज़ल डार्क इडिशन वेरीएंट्स शामिल हैं।

गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में अल्ट्रोज़ रेंज में दो नए दो नए वेरिएंट XM and XM(S) को लॉन्च किया है। जिनकी 6.90 लाख रुपये से शुरुआती कीमत है। कंपनी इस महीने से अपने लाइनअप के कुछ मॉडलों के दामों में फेरबदल भी किया है। टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles