भारतीय बाजार में SUV की अच्छी बिक्री हो रही है. बीते सितंबर महीने की बात करें तो एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में Tata Nexon टॉप पर रही. इसने Brezza, Punch और Creta जैसी सभी एसयूवी को पीछे छोड़ दिया. सितंबर में टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है, इसकी कुल 15,325 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, सितंबर 2022 में नेक्सन की 14,518 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर नेक्सन की बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़त हुई है.
इसके बाद दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki Brezza रही. सितंबर 2023 में ब्रेजा की 15,001 यूनिट्स बिकीं. इनके बाद तीसरे नंबर पर Tata Punch रही, जो बहुत तेजी से पॉपुलर हुई है. सेगमेंट में इसने मजबूत उपस्थिति बना रखी है. सितंबर में पंच की कुल 13,036 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. इसकी बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि (सालाना आधार पर) हुई है.
इसके बाद चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV के तौर पर Hyundai Creta रही. सितंबर 2023 इसकी 12,717 यूनिट्स बिकीं हैं जबकि पिछले साल समान महीने में इसकी 12,866 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री थोड़ी सी कम रही. इन सभी के बाद पांचवें नंबर पर Hyundai Venue रही. इसकी कुल 12,204 यूनिट की बिक्री हुई, जो साल-दर-साल आधार पर 11 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि है.
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
— Tata Nexon- 15,325 यूनिट्स बिकीं
— Maruti Brezza- 15,001 यूनिट्स बिकीं
— Tata Punch- 13,036 यूनिट्स बिकीं
— Hyundai Creta- 12,717 यूनिट्स बिकीं
— Hyundai Venue- 12,204 यूनिट्स बिकीं