मुंबई: भारत मे टाटा मोटर्स अपनी अगली हैचबैक कार 45एक्स को अगले साल जून में भारत मे लॉन्च करेगी। यह कार टाटा की एक प्रीमियम हैचबैक कार होगी जो टाटा के इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन पर बनी होगी। कार की सबसे बड़ी खासबात इसके आकर्षक लुक्स ही होंगे। जो अपने सेगमेंट की सभी कारों से बेहतरीन होंगे। कार के एक्सटीरियर में 16 इंच के स्टाइलिश एलाय व्हील्स, स्लीक टेल लैंप, स्टाइलिश रूफ के साथ एलईडी डीआरएल भी देखने को मिलेंगे। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसमे इस कार के कुछ फीचर्स सामने आए है।
टेस्टिंग के दौरान इस कार के डैशबोर्ड की तस्वीर भी सामने आई थी। जिसमे इसके टच स्क्रीन सिस्टम को साफ देखा जा सकता है। पुश बटन स्टार्ट और फ्लैट स्टीयरिंग व्हील के साथ इसमें भी हैरियर एसयूवी की तरह ड्यूल टोन डैशबोर्ड देखने को मिल सकते है। इस कार में टाटा नेक्सन का 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 डीजल का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। पेट्रोल इंजन 110 पिएस का पावर 170 न्यूटन वही डीजल इंजन 110 पिएस का पावर 260 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान कर पाने में सक्षम होगा। इंजन संचालन के लिए 6 स्पीड मैन्युअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल सकता है।
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 6 से 8 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला मुख्य रूप से मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई 20 से होगा।