सामने आई टीम इंडिया की गुटबाजी, वर्ल्ड कप भी दो भागों में बंट कर खेले

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा

विश्व कप के बाद फर्स्ट सीरीज खेलने के लिए टीम की घोषणां हो चुकी है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इस बीच मीडिया में भारतीय टीम में आपस में खिलाड़ियों के बीच नाराजगी की बातें की सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि टीम दो भागों में बट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा में आपसी बहस को लेकर टीम इंडिया का दो भागों में विभाजन हो गया है। विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिलने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।

गल्फ न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि, टीम इंडिया वर्ल्ड कप में दो दो गुटों में बंटकर खेली है। पहला गुट विराट कोहली का था, और दूसरा रोहित शर्मा का था। रोहित शर्मा के गुट के खिलाड़ियों को विराट कोहली और रवि शास्त्री के फैसले सही नही लगी। कई मौकों पर रोहित ने कोहली के फैसलों पर नाराजगी भी जताई, इसकी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता गया। सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा के गुट ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की भी बात कही, जिन्होंने अबतक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है।

गल्फ न्यूज़ की माने तो सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी को अंतिम 11 में शामिल नहीं किए जाने के फैसले से रोहित शर्मा और उनके साथ के खिलाड़ी नाराज थे। शमी ने वर्ल्ड कप में बहोत ही सराहनीय बल्लेबाजी की थी और 4 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे, इसमे एक हैट्रिक भी थी। वहीं रवींद्र जडेजा को वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान नजरअंदाज किए जाने पर भी दोनों के बीच मनमुटाव था। जडेजा ने बाद में सेमीफाइनल में मौका मिलने पर जबरदस्त पारी खेली। रोहित ने इन फैसलों पर सवाल उठाए थे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए कहा जा रहा है, कि विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है और रोहित शर्मा सीमित ओवरों की कप्तानी करेंगे। पहले भी की गैरमौजूदगी में रोहित टीम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन तनातनी के दावों के बीच विराट कोहली ने आराम नहीं लिया है। कहा जा रहा है कि अगर रोहित के नेतृत्व में विंडीज में टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज जीतने में कामयाब होती, तो उनके स्थायी कप्तान बनाने के दावे को और मजबूती मिलती।

Previous articleमोदी ने नहीं की मध्यस्थता की बात, कश्मीर सिर्फ द्विपक्षीय मसला
Next articleराहुल गांधी: प्रधानमंत्री ने भारत के हितों और 1972 शिमला समझौते के साथ धोखा किया