Tech News: Twitter ने जोड़ा नया फीचर,ट्वीट करने बाद Edit कर सकते हैं अपना पोस्ट

Twitter new feature: Twitter बहुत जल्दी ही अपने यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आ रहा है. लंबे समय से उपयोगकर्ता Twitter से इस अहम नवाचार की मांग भी कर रहे थे. दरअसल, Twitter ने भी Facebook की तरह पोस्ट या ट्वीट संशोधित करने का विकल्प जोड़ दिया है. खुद Twitter ने इस बात की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि फिलहाल ये नवाचार कुछ अहम लोगों और खास स्थानों पर मिलेगा.

Twitter ने बताया कि वह स्पेशल ट्विटर यूजर्स के लिए मोस्ट-अवेटेड एडिट बटन (Edit Button) को जारी करेगा. निर्माता ने बताया कि आगामी सफ्ताहों में इसे ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए लांच किया जाएगा. बताते चलें कि Twitter ब्लू फिलहाल इंडिया में एबलेबले नहीं है. ये Twitter का एक स्पेशल फीचर है.

संशोधित कर सकते हैं अपना ट्वीट 

मालूम हो कि अब तक विश्व में कोई भी ग्राहक अपने ट्वीट को शंशोधित नहीं कर सकता. एक बार ट्वीट हो जाने के बाद उसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जा सकता है. ऐसे में काफी लंबे समय से ये डिमांड की जा रही थी कि Twitter भी ग्राहकों को एडिट बटन उपलब्ध कराए ताकि ट्वीट में एडिट किए जा सकें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles