क्लास 6 के स्टूडेंट पर छाया ”सेक्स चैट” का नशा, 21 साल की युवती के साथ की ऐसी हरकत, सभी दंग

rape-and-murder-alleged-at-the-shelter-home-in-bhopal-Arrested-accused
फोटो साभारः Google

गाजियाबाद, राजसत्ता एक्सप्रेस। गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छोटी उम्र में कोई बच्चा ऐसी भी हरकत कर सकता है, किसी को इस बात अंदाजा नहीं था। क्लास 6 में पढ़ने वाले छात्र ने सेक्स चैट के लिए सारी हदें पार कर दीं। आरोपी छात्र 21 साल की युवती पर सेक्स चैट का दबाव बना रहा था। दोनों एक स्टडी ग्रुप के कॉमन मेंबर हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है। छात्रा बीए के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी कर रही है, वहीं छात्रा पर दबाव बनाने वाला किशोर 14 साल का है और छठी क्लास में पढ़ता है।

पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की (21) ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टेलीग्राम पर एक स्टडी ग्रुप से जुड़ी है। इस ग्रुप में कई विषयों के बारे में डिटेल और स्टडी मैटेरियल आते रहते हैं। उसने बताया कि 7 मई को उसके पास एक पर्सनल मैसेज आया। इसमें पढ़ाई से जुड़ी बातें ही थीं। पर्सनल चैट पर रिप्लाई करने के कुछ ही देर बाद युवती को उसकी मॉर्फ्ड फोटो भेजी गई। युवती को कुछ समझ नहीं आ रहा था तभी आरोपी छात्र ने उसे धमकी देकर सेक्स चैट करने को कहा।

आरोपी ने युवती पर सेक्स चैट के साथ-साथ पैसे देने का दबाव भी बनाया। परिवार को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी भी दी गई। कुछ दिन तक युवती ने किसी को कुछ भी नहीं बताया। इस वाकये के बाद से छात्रा अलग-थलग और शांत रहने लगी थी। छात्रा के गुमसुम रहने पर परिवार ने बात की तो सच्चाई सामने आई।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी की उम्र 14 साल है और वह छठी क्लास में पढ़ता है। वह भी टेलीग्राम के उस स्टडी ग्रुप में जुड़ा है। मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों के परिवार को बुलाया गया है। अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, छात्र अबतक यह कह रहा है कि उसका फोन हैक हो गया था और उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Previous articleLove Crime: शादीशुदा प्रेमिका से इश्क नहीं लड़ा पा रहा था प्रेमी, बेरहमी से कर दिया प्रेमिका के पति का कत्ल
Next articleकोरोना वायरस के खात्मे के लिए तैयार की जा रही इस वैक्सीन पर टिकी थीं दुनिया भर की निगाहें, जानें टेस्ट में पास या फेल