Teesta Setalvad: तीस्ता सीतलवाड़ को SC से मिली अंतरिम जमानत, पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा

तीस्ता सीतलवाड़ को सर्वोच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत (Teesta Setalvad gets Interim Relief from Supreme Court) मंजूर हो गई है. अदालत  ने तीस्ता को अंतरिम जमानत (Interim Bail Application) मिल गई है . साथ ही न्यायालय ने तीस्ता को नियमित जमानत के लिए गुजरात उच्च न्यायालय की शरण में जाने को कहा है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व गुरुवार को शीर्ष अदालत ने तीस्ता के केस  में गुजरात उच्च न्यायालय के रुख पर हैरानी जताई थी. अदालत ने ये कहा था कि तीस्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए कोई उच्च न्यायालय 6 सफ्ताह का वक्त कैसे दे सकती है? साथ ही सुप्रीम कोर्ट  ने ये भी पूछा था कि क्या ये गुजरात उच्च न्यायालय का स्टैंडर्ड प्रोसिजर है या फिर तीस्ता को ही इसके लिए अपवाद बनाया जा रहा है. इसके बाद अदालत ने केस को आज फिर सुनवाई के लिए रखा था

सुप्रीम कोर्ट ने पासपोर्ट सरेंडर करने के दिए आदेश 

इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने तीस्ता सीतलवाड़ को कुछ भी निर्देश दिए हैं. शीर्ष न्यायालय ने तीस्ता को पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है. मालूम हो कि शीर्ष अदालत में तीन न्यायाधीशों की पीठ ने आज तीस्ता की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई की थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles