वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी ने आखिरी मौके पर अपना प्रत्याशी बदल दिया। उन्होंने शालिनी यादव की जगह बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बनाया। सेना में रहते हुए वहां मिलने वाले दोयम दर्जे के खाने की पोल खोलने वाले तेज बहादुर अब राजनीति में आगे बढ़ने का फैसला कर चुके हैं। जिस तरह सेना के खाने पर उनके वीडियो वायरल हुए थे, उसी तरह अब तेज बहादुर का नया राजनीतिक नारा भी वायरल हो रहा है।
प्रज्ञा से मुकाबले को दिग्विजय का भगवा प्रचार
तेज बहादुर यादव का दावा
सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन तेज बहादुर ने अपने सभी दस्तावेज चुनाव अधिकारी को जमा किए। इसके बाद जब मीडिया ने उनकी रणनीति के बारे में पूछा, तो तेज बहादुर ने कहा कि हमारे मुद्दे सेना के जवान, किसान और बेरोजगार नौजवान होंगे। उन्होंने कहा कि देश को बताएंगे कि असली चौकीदार कौन है। तेज बहादुर ने अपनी जवान, किसान और नौजवान नारे के साथ पीएम मोदी के खिलाफ अपनी जीत का दावा भी किया।
महागठबंधन में फिर दरार, कांग्रेस के खिलाफ वीआइपी ने खोला मोर्चा