पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. वह काफी समय से अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए तेज प्रताप ने ट्विटर पर लिखा, ‘नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे.’
इससे पहले तेज प्रताप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की थी. लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप अपनी पार्टी के ऊपर दबाव बनाने और लालू यादव के हस्तक्षेप के बाद यह कदम उठाया. हालांकि माना जा रहा है कि तेज प्रताप इस्तीफे के बाद आरजेडी का साथ छोड़ सकते हैं और नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.
बता दें, महागठबंधन में राजद को 20 सीट, कांग्रेस को 9 सीट, रालोसपा-5 सीट और जीतन राम मांझी की हम पार्टी तीन सीट, मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को भी तीन सीटें दी गई हैं.