Wednesday, April 2, 2025

मां राबड़ी देवी के आगे नरम पड़े तेज प्रताप के तेवर, बहन मीसा भारती के लिए करेंगे प्रचार 

पटना: कई दिनों से चल रहे आरजेडी विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है. अपने मनपसंद उम्मीदवार को टिकट न मिलने से बगावत पर उतर आए तेज प्रताप यादव को अपनी मां राबड़ी देवी के आगे झुकना पड़ा है. अब उन्होंने बहन मीसा भारती के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने का मन बना लिया है.
बता दें, सोमवार को तेज प्रताप राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ बंद कमरे में मंत्रणा की. करीब आधे घंटे चली इस मंत्रणा में उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह अपनी बड़ी बहन व पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
दरअसल, परिवार के कुछ करीबियों की माने तो राबड़ी देवी ने तेज प्रताप को पापा लालू प्रसाद का हवाला देते हुए उनकी कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अति मत करो, अपनी बात मनवाने का और भी तरीका है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद मनोज झा ने भी कहा कि जो भी हो लेकिन संकट की घड़ी में हम सब एक ही रहेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles