जैसलमेर में गिरा IAF का तेजस एयरक्राफ्ट, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के जैसलमेर में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां भारतीय वायु सेना का तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद विमान एक हॉस्टल के पास जा गिरा. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, तेजस विमान ने एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी. पायलट सुरक्षित है.

इस घटना को लेकर भारतीय वायु सेना की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि वायु सेना का एक तेजस विमान आज एक ट्रैनिंग फ्लाइट के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था. हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 23 साल पहले पहली बार उड़ान भरने के बाद से यह स्वदेशी जेट की पहली दुर्घटना है. हालांकि पिछले महीने की शुरुआत में वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ था. विमान कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन के पास पब्लिक एरिया में हादसे का शिकार हुआ था. इस हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी.

इसी महीने 6 मार्च को मध्य प्रदेश के गुना में भी एक विमान हादसा हुआ था. यहां एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था. हादसे में एक महिला ट्रेनी घायल हुई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एएनआई की ओर से बताया गया था कि ये विमान चाइम्स एविएशन एकेडमी ढाना का था. जांच में सामने आया था कि उड़ान के बाद विमान के इंजन में खराबी आई थी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles