आस्थावान केसीआर ने सरकार की कुर्बानी के लिए तय कर ली है ‘शुभ तारीख’

टीआरएस प्रमुख '6' को अपना शुभ अंक मानते हैं और इस वजह से दो सितंबर को हुई मंत्रिमंडल बैठक में फैसला नहीं लिया गया.

Chief minister KCR
फोटो साभार : Google

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस ) मुखिया के चंद्रशेखर राव समय से पहले विधानसभा चुनाव के इच्छुक हैं. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा बहुत समय से है मगर विधानसभा भंग किये जाने को लेकर अब तक सारे कयास गलत साबित हुए हैं. अब बताया जा रहा है कि आने वाली छह सितम्बर को बुलाई कैबिनेट बैठक में चंद्रशेखर राव इसका ऐलान कर देंगे. वजह यह भी कि आस्थावान चंद्रशेखर राव 6 के अंक को अपने लिए शुभ भी मानते हैं.

टीआरएस के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों को मंत्रिमंडल बैठक के लिए छह सितंबर को सुबह छह बजे मौजूद रहने को कहा है. टीआरएस प्रमुख ‘6’ को अपना शुभ अंक मानते हैं और इस वजह से दो सितंबर को हुई मंत्रिमंडल बैठक में फैसला नहीं लिया गया.

 

विधानसभा भंग करने की सिफारिश के एक दिन बाद केसीआर सात सितंबर को सिद्धिपेट जिले के हुसनाबाद में एक सार्वजनिक सभा में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इस सभा को ‘प्रजाला आशीर्वाद सभा’ का नाम दिया गया है. यह टीआरएस द्वारा अगले 50 दिनों योजनाबद्ध की गई 100 सार्वजनिक सभाओं की पहली सभा होगी.

ये भी पढ़ें-  कांग्रेस ‘मुसलमानों की पार्टी’ पर राहुल गांधी ने कहा- ”मैं ही कांग्रेस हूं”

मंत्रिमंडल द्वारा राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन को विधानसभा भंग करने की सिफारिश के लिए एक प्रस्ताव पारित करने की उम्मीद है. विधानसभा का कार्यकाल मई 2019 तक है और सामान्य क्रम में विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव के साथ आयोजित किया जाना चाहिए. मगर राव लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव को अपनी पार्टी के लिए अनुकूल नहीं मान रहे हैं.

मंत्रिमंडल की बैठक से पहले राज्य की राजधानी में बुधवार को राजनीतिक गलियारों में काफी गहमा-गहमी दिखाई दी. प्रमुख सचिव एस.के.जोशी, सरकार के मुख्य सलाहकार राजीव शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ए.नरसिंह राव व विधानसभा सचिव नरसिम्हाचार्युलु ने बुधवार को नरसिम्हन से मुलाकात की. केसीआर ने भी शीर्ष नेताओं के साथ कई बैठकें की.

Previous articleबेरोजगारों के साथ अपमानजनक व्यवहार BJP सरकार की आदत: अखिलेश
Next articleWorld Samosa Day पर जानिए समोसे का इतिहास