india news hindi: आम आदमी पार्टी के बाद अब तेलंगाना की क्षेत्रीय पार्टी ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति’ (TRS) भी नेशनल पॉलिटिक्स की तरफ अपना कदम बढ़ा रही है। दल को हाल ही में इलेक्शन कमीशन ने अपना नाम बदलकर ‘भारत राष्ट्र समिति’ (BRS) करने की अनुमति दी है। दल के संस्थापक व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में BRS के दफ्तर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे।
पार्टी का नाम बदलने के बाद KCR की यह पहला दिल्ली दौरा है। कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर विशेष पूजा ‘यगम’ भी किया गया। बीआरएस का कार्यालय दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर खोला गया है। एसपी चीफ अखिलेश यादव, जेडीएस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी बीआरएस के कार्यालय के शुभारंभ समारोह में पहुंचे।
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, JD(S) leader HD Kumaraswamy and others arrive at the Bharat Rashtra Samithi (BRS) office inauguration in Delhi.
Telangana CM and party chief K Chandrasekhar Rao also present here. pic.twitter.com/5EGa7SE8jB
— ANI (@ANI) December 14, 2022
भारत राष्ट्र समिति के सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और राज्यसभा एमपी जे संतोष कुमार ने रविवार को पार्टी दफ्तर के उद्घाटन और ‘यगम’ की तैयारी का निरीक्षण किया था। इस मौके पर प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ सुद्दल सुधाकर तेजा भी मौजूद थे।
Live : CM Sri K. Chandrashekhar Rao inaugurating Bharat Rashtra Samithi (BRS) office in New Delhi. https://t.co/CTJ0EYzxxi
— TRS Party (@trspartyonline) December 14, 2022