तेलंगाना के सीएम KCR ने दिल्ली में पार्टी दफ्तर का किया उद्घाटन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

india news hindi: आम आदमी पार्टी के बाद अब तेलंगाना की क्षेत्रीय पार्टी ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति’ (TRS) भी नेशनल पॉलिटिक्स की तरफ अपना कदम बढ़ा रही है। दल को हाल ही में इलेक्शन कमीशन ने अपना नाम बदलकर ‘भारत राष्ट्र समिति’ (BRS) करने की अनुमति दी है। दल  के संस्थापक व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में BRS के दफ्तर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे। 

पार्टी का नाम बदलने के बाद KCR की यह पहला दिल्ली दौरा है। कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर विशेष पूजा ‘यगम’ भी किया गया। बीआरएस का कार्यालय दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर खोला गया है। एसपी चीफ अखिलेश यादव, जेडीएस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी बीआरएस के कार्यालय के शुभारंभ समारोह में पहुंचे।

भारत राष्ट्र समिति के सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और राज्यसभा एमपी जे संतोष कुमार ने रविवार को पार्टी दफ्तर के उद्घाटन  और ‘यगम’ की तैयारी का निरीक्षण किया था। इस मौके पर प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ सुद्दल सुधाकर तेजा भी मौजूद थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles