Terror Funding: PFI पर छापेमारी को लेकर गृह मंत्री ने की अहम मीटिंग,NSA ,होम सेक्रेट्री समेत कई अफसर रहे उपस्थित

NIA raid on PFI: भारत के लगभग हर कोने में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के विरुद्ध चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वृहस्पतिवार यानी आज एक मीटिंग बुलाई। मीटिंग में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से लिंक ठिकानों पर की जा रही छापेमारी तथा आतंकवाद के संदिग्धों के विरुद्ध एक्शन पर बातचीत की गई।

अफसरों ने बताया कि NSA अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के महानिदेशक दिनकर गुप्ता समेत बड़े अफसर इस हाई लेवल मीटिंग में मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार अमित शाह ने आतंकवाद के संदिग्धों और PFI के लिए काम करने वालों के खिलाफ पूरे भारत में की गई कार्रवाई का जायजा लिया।

आपको बता दें कि NIA के नेतृत्व में कई एजेंसियों ने  आज  तड़के  11 राज्यों में एक साथ रेड डाली और देश में आतंकवाद के फंड देने वालों में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 106 वर्कर्स को अरेस्ट किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसे ‘अब तक का सबसे बड़ा सर्च आपरेशन’करार दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles