नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद चौतरफा घिरे पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकी संगठनों पर दिखावे की कार्रवाई की. गुरुवार को पाकिस्तान सरकार ने ग्लोबल आतंकी हाफिज़ सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर बैन लगा दिया जिसके बाद लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद ने JuD के कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है. ट्विटर पर हाफिज सईद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने JuD के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हमें इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.
جماعتہ الدعوۃ اور فلاح انسانیت فاؤنڈیشن پر حکومتی پابندی کے بعد پروفیسر حافظ محمد سعید حفظہ اللہ امیر جماعۃالدعوۃ پاکستان کا کارکنان کے نام پیغام
+2#HafizSaeed #FiFPakistan #JuD pic.twitter.com/dCM9A2gIs0— Umer Akbar (@IamUmerAkbar) February 22, 2019