जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को किया बर्बाद, बांदीपोरा इलाके में मिला IED विस्फोटक

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से नापाक आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश हुआ. सेना के जवानों  को बांदीपोरा रोड के निकट अहस्टिंगो क्षेत्र में एक IED विस्फोटक  मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक  सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंवादियों ने इस IED बम को प्लांट किया था, ताकि जब सेना के  जवान इस मार्ग से गुजरे तो ब्लास्ट किया जा सके. हालांकि, सेना की मुस्तैदी ने आतंकवादियों के मंसूबों को बर्बाद कर दिया और IED का पता चल गया. फिलहाल, IED को निष्क्रिय करने और उसे पूरी तरह से बर्बाद  करने के लिए बम निरोधक दस्ता घटना स्थल पर पहुंचा

घाटी में इस प्रकार की नापाक मनसूबे का खुलासा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पूर्व भी आतंकियों ने इस तरह से IED प्लांट किया था. बीते वृहस्पतिवार जम्मू-कश्मीर के रामबण क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने जंगल में एक बैग में दबाकर रखे गये तीन IED बम को बरामद किए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles