Friday, April 4, 2025

जम्मू कश्मीर में आतंकी साजिश को किया गया बर्बाद, बारामूल – श्रीनगर राजमार्ग पर बरामद बैग को नष्ट किया गया

Jammu and Kashmir News:  पूरे देश में दीपावली का पर्व बड़े धूम -धाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे के संग खुशियां बाट रहे हैं. हालांकि नापाक मसूबा रखने वाले श्रीनगर में पर्व  में विघ्न डालने की फिराक मे थे, लेकिन असफल हुए. दरअसल सेना के जवानों को बारामुला-श्रीनगर राजमार्ग पर स्थित अंसारी टोयोटा चौक के निकट एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ जिसमें गैस सिलेंडर रखा हुआ था. सेना ने एहतियातन उसे निस्कृय कर  दिया.

गौरतलब है कि आतंकवादी हमेशा IED धमाके में गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हैं. ऐसे में एक बड़ा दुर्घटना सुरक्षाबलों ने टाल दिया.

प्राप्त जानकारी की माने तो,  एक बैग में रखा यह सिलेडर  2 राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान बरामद किया . उन्होंने तुरंत राजमार्ग पर गाड़ियों के आवागमन पर  रोक लगा दी और इसके बारे में बम निष्क्रिय दस्ते को सूचना दी. इसके पश्चात उन्होंने एहतियातन उसे निस्कृय कर दिया है .

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles