ग्लोबल आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को राहत दिलाने के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद अब अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकेगा। पाकिस्तान के अनुरोध करने पर संयुक्त राष्ट्र की समिति ने रोजमर्रा के खर्चों के लिए हाफिज सईद को अपने खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। हाफिज सईद को राहत दिलाने के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से हाफिज सईद को अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी।
पाकिस्तान ने 15 अगस्त को यूएनएससी में एक नोटिफिकेशन दायर कर समिति से अपील की थी और कहा था कि, आतंकी हाफिज सईद, हाजी मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को अपने खर्चों के लिए उनके बैंक खातों को प्रयोग करने की अनुमति दी जाए। जिसके बाद समिति ने यह फैसला लिया है।
पाकिस्तान ने यह कदम तब उठाया है जब वह सारी दुनिया से यह कह रहा है कि, वह आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। मई में, पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी विभाग ने हाफिज सईद और जमात-उद-दावा के शीर्ष नेताओं पर आतंकी वित्तपोषण के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था। अधिकारियों ने सईद को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकता आतंकवाद को पनाह देना बंद नही करेगा पाक।
गौरतलब है कि आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान में जुलाई महीने में आतंकी फंडिंग के मामले गिरफ्तार किया गया था। संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किए गए वैश्विक आतंकी सईद को फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर के कोट लखपत जेल में रखा गया है। आतंकी हाफिज सईद मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों का मास्टर माइंड है और उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जा चुका है।